सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vijay Hazare Trophy ODI cricket tournament
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (23:49 IST)

दिल्ली का क्वार्टर फाइनल मुकाबला आंध्र से

दिल्ली का क्वार्टर फाइनल मुकाबला आंध्र से - Vijay Hazare Trophy ODI cricket tournament
नई दिल्ली। दिल्ली का विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आंध्र से दिल्ली के पालम मैदान में मुकाबला होगा। विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैच शनिवार को पूरे हो जाने के बाद नॉक आउट दौर के लिए लाइन अप तय हो गई है।


नॉक आउट दौर क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल दिल्ली में 21 फरवरी से 27 फरवरी तक खेले जाएंगे। चारों ग्रुप से शीर्ष दो- दो टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप ए से बड़ौदा 20 अंक और कर्नाटक 18, ग्रुप बी से महाराष्ट्र 18 और दिल्ली 16,  ग्रुप सी से आंध्र 24 और मुंबई 16 तथा ग्रुप डी से हैदराबाद 20 और सौराष्ट्र 16 ने क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।

इन आठों टीमों में आंध्र एकमात्र ऐसी टीम रही जिसने अपने सभी छह ग्रुप मैच जीते। पहले दो क्वार्टर फाइनल 21 फरवरी को और अगले दो क्वार्टर फाइनल 22 फरवरी को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 24 और 25 फरवरी को फिरोजशाह कोटला मैदान में होंगे जबकि फाइनल 27 फरवरी को फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा।
नॉक आउट दौर का कार्यक्रम इस प्रकार है-
21 फरवरी- पहला क्वार्टर फाइनल: हैदराबाद बनाम कर्नाटक- फिरोजशाह कोटला मैदान  
21 फरवरी- दूसरा क्वार्टर फाइनल: मुंबई बनाम महाराष्ट्र - पालम मैदान
22 फरवरी- तीसरा क्वार्टर फाइनल: बड़ौदा बनाम सौराष्ट्र- फिरोजशाह कोटला मैदान  
22 फरवरी- चौथा क्वार्टर फाइनल: दिल्ली बनाम आंध्र - पालम मैदान
24 फरवरी- पहला सेमीफाइनल: फिरोजशाह कोटला मैदान
25 फरवरी- दूसरा सेमीफाइनल: फिरोजशाह कोटला मैदान
27 फरवरी- फाइनल: फिरोजशाह कोटला मैदान  (भाषा)
ये भी पढ़ें
डोपिंग मामला साबित होता है तो बेहद निराशाजनक : आईओसी