गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vidarbha Iran Cup
Written By
Last Modified: रविवार, 18 मार्च 2018 (18:44 IST)

विदर्भ बना ईरानी कप चैंपियन, जाफर मैन ऑफ द मैच

विदर्भ बना ईरानी कप चैंपियन, जाफर मैन ऑफ द मैच - Vidarbha Iran Cup
नागपुर। रणजी चैंपियन विदर्भ ने यहां शेष भारत के खिलाफ नीरस ड्रॉ के रूप में छूटे ईरानी ट्रॉफी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीता। अनुभवी वसीम जाफर मैन ऑफ द मैच रहे जिनकी 286 रन की पारी के बूते विदर्भ ने अपनी पहली पारी रिकॉर्ड सात विकेट पर 800 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

मैच के पांचवें दिन की शुरुआत शेष भारत ने छ: विकेट पर 236 रन से की। हनुमा विहारी (183) और हरफनमौला जयंत यादव (96) के बीच 216 रन की साझेदारी के बावजूद शेष भारत की टीम खेल के पांचवें और अंतिम दिन 390 रन पर सिमट गई। विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 410 रन की बढ़त मिली लेकिन उसने फालोऑन देने की बजाय दूसरी पारी शुरू की और जब अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया तब उसने बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए थे।

शेष भारत की पारी विहारी के इर्द-गिर्द घूमती रही। कल छ: विकेट 98 रन पर गंवाने बाद विहारी और जयंत ने 216 रन की साझेदारी की। पारी के 106वें ओवर में आदित्य सरवटे (97 रन पर तीन विकेट) ने जयंत को आउट कर विदर्भ को दिन की पहली सफलता दिलाई।

उनके आउट होने के बाद विहारी ने शाहबाज नदीम (15) के साथ 58 रन जोड़े। विहारी आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे जिनका विकेट भी सरवटे ने ही लिया। उन्होंने 327 गेंद की मैराथन पारी में 23 चौके और तीन छक्के लगाए। विदर्भ को चार सफलता मिली जिसमें सरवटे को तीन सफलता मिली जबकि एक अन्य विकेट उमेश यादव (72 रन पर दो विकेट) ने लिया। इससे पहले रजनीश गुरबानी ने कल चार विकेट लिए थे। जब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित किया गया तब अक्षय वाडकर 50 रन पर और संजय रामास्वामी ने 27 रन पर खेल रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के सवाल से छात्र हुए खुश