शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wasim Jaffer, Irani Cricket Cup, Vidarbha
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 मार्च 2018 (21:56 IST)

वसीम जाफर के नाबाद शतक से विदर्भ मजबूत

वसीम जाफर के नाबाद शतक से विदर्भ मजबूत - Wasim Jaffer, Irani Cricket Cup, Vidarbha
नागपुर। दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (नाबाद 113) के शानदार शतक और कप्तान फैज फजल की 89 रन की बेहतरीन पारी से रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले के पहले दिन बुधवार को दो विकेट पर 289 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।


घरेलू क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ी 40 वर्षीय जाफर ने प्रथम श्रेणी का अपना 53वां शतक जमाया और इसके साथ ही अब वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। जाफर के 242 मैचों में 17937 रन हो गए हैं। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 166 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके तथा एक छक्का लगाया है।

कप्तान फजल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 190 गेंदों पर 89 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। 32 वर्षीय फजल का यह 33वां अर्धशतक था और उनके अब प्रथम श्रेणी में 6895 रन हो गए हैं। उनका दुर्भाग्य रहा कि वह मात्र 11 रन से अपना 17वां शतक बनाने से चूक गए।

जाफर और फजल ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। इससे पहले फजल ने संजय रामास्वामी के साथ पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। 22 वर्षीय रामास्वामी ने 111 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए, जो उनका सातवां प्रथम श्रेणी अर्धशतक था।

शेष भारत के गेंदबाजों को दिनभर संघर्ष करना पड़ा। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फजल को आउट किया, जबकि एक अन्य ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने संजय का विकेट लिया। विदर्भ का दूसरा विकेट 218 के स्कोर पर गिरा।

जाफर ने इसके बाद गणेश सतीश के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित साझेदारी में 71 रन जोड़ डाले। सतीश ने 74 गेंदों पर नाबाद 29 रन में चार चौके लगाए। अश्विन को 25 ओवर में 66 रन पर एक विकेट और जयंत को 18 ओवर में 73 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के हाईलाइट्‍स