मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Veteran England southpaw Graham Thorpe breath his last
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (15:41 IST)

सिर्फ 55 वर्ष की उम्र में निधन हुआ इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का

Graham Thorpe
इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का 2022 से गंभीर बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया है। वह 55 वर्ष के थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी।

इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले थोर्प 2022 में अफगानिस्तान का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए थे लेकिन उनकी चिकित्सा स्थिति का विवरण ज्ञात नहीं है।

उनके परिवार में पत्नी अमांडा और चार बच्चे हेनरी, अमेलिया, किट्टी और एम्मा हैं।

ईसीबी ने बयान में कहा,‘‘ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है।’’

बयान में कहा गया है,‘‘ग्राहम के निधन से हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा वह हमारे क्रिकेट परिवार के प्रिय सदस्य थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे।’’

ईसीबी ने हालांकि उनके निधन का कारण नहीं बताया।

अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थोर्प ने टेस्ट क्रिकेट में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 82 वनडे भी खेले जिनमें 37.18 की औसत से 2830 रन बनाए।




थाेर्प ने 1993 में एशेज श्रृंखला में शतक बनाकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 1995 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में पर्थ में भी शतक जमाया था।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2000-01 सत्र के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका में इंग्लैंड की लगातार दो श्रृंखलाओं में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस बल्लेबाज को काउंटी क्रिकेट में भी काफी सफलता मिली है जहां वह सरे के लिए खेला करते थे। वह 11 साल की उम्र में इस काउंटी से जुड़ गए थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21937 रन बनाए।

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के प्रमुख ओली स्लिपर ने बयान में कहा,‘‘ग्राहम सरे के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हमें इस बात का बहुत दुख है कि अब हम उनके साथ ओवल में दिन नहीं बिता पाएंगे। उन्होंने एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में क्लब के लिए अमूल्य योगदान दिया और उन्हें बहुत याद किया जाएगा।

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग से जुड़ गए थे।(भाषा)