गुरुवार, 30 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Varun Chakraborty is becoming a handy bowler feels Abhishek Sharma
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (18:06 IST)

अभिषेक ने वरुण चक्रवर्ती को बताया इंग्लैंड और पिछले कुछ मुकाबलों का गेम चेंजर

वरुण पिछली कुछ श्रृंखलाओं में हमारे लिए ‘गेम-चेंजर’ रहे हैं: अभिषेक

Varun Chakraborty
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के शुरूआती मैच में सात विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन उन्होंने इस जोरदार जीत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अधिक श्रेय दिया और कहा कि वापसी करने के बाद वह टीम के लिए ‘गेम-चेंजर’ (मैच का पासा पलटने वाला) रहे हैं।

पावरप्ले के बाद इंग्लैंड लगभग नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहा था लेकिन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले चक्रवर्ती ने एक ओवर में मैच का पासा पलट दिया।
उन्होंने हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन को तीन गेंदों के अंदर आउट करके मैच को भारत की पकड़ में ला दिया। इंग्लैंड की टीम 132 रन पर आउट हो गई और भारत ने केवल 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।

अभिषेक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप पिछली कुछ श्रृंखलाओं को देखें, तो वरुण हमारे लिए गेम-चेंजर रहे हैं। टी20 क्रिकेट में परिस्थितियां बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं लेकिन वह ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं और यह महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विरोधी टीमों के लिए वरुण का सामना करना मुश्किल रहा है। यहां तक कि हमारे अन्य स्पिनर रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।’’
अभिषेक ने 34 गेंद पर 79 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देने के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के रूप में जब आप कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हो तो थोड़ा दबाव होता है लेकिन कोच और कप्तान ने खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की छूट दी है। मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि आप हमारे लिए मैच जीत सकते हो। मैदान पर उतरो और अपना स्वाभाविक खेल खेलो।’’

अभिषेक ने कहा, ‘‘ जब कोई कप्तान या कोच ऐसा कुछ कहता है, तो जाहिर तौर पर थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके अलावा आपको खुद पर भरोसा रखना होता है। मुझे लगा कि जब टीम मुझ पर इतना विश्वास दिखा रही है तो मुझे आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखना चाहिए।’’ (भाषा)