गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vaibhav Suryavanshi excited to be part of Rajasthan Royals
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (16:26 IST)

IPL में खेलने से ज्यादा द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं: वैभव सूर्यवंशी (Video)

IPL में खेलने से ज्यादा द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं: वैभव सूर्यवंशी (Video) - Vaibhav Suryavanshi excited to be part of Rajasthan Royals
युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने की संभावना से उतने उत्साहित नहीं हैं जितना राजस्थान रॉयल्स में दिग्गज राहुल द्रविड़ से कोचिंग लेने को लेकर हैं।

पिछले महीने 13 वर्षीय सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए थे जिसमें उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था जिसके कोच द्रविड़ होंगे।

सूर्यवंशी ने कहा, ‘‘मुझे वाकई खुशी है कि मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है। मैं आईपीएल में खेलने से ज्यादा राहुल द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनकी कोचिंग में खेलने के लिए खुश हूं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के लिए मेरे पास कोई रणनीति नहीं है। मैं बस वैसे ही खेलूंगा जैसा मैं खेलता हूं। ’’

सूर्यवंशी का यह भी मानना ​​है कि भारतीय टीम ने हाल में आयोजित अंडर-19 एशिया कप में खराब प्रदर्शन नहीं किया। पर टीम फाइनल में बांग्लादेश से हारकर खिताब जीतने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को फाइनल मुकाबले में भारत का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है। दुबई में हुए फाइनल में 199 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई और उसे 59 रन से हार का सामना करना पड़ा।
सूर्यवंशी ने PTI (भाषा) वीडियो से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे दिन भी आते हैं जब टीम की बल्लेबाजी चरमरा जाती है। फाइनल में हमारे साथ यही हुआ। ’’
ये भी पढ़ें
कोहली ने टीम को संबोधित किया, रोहित ने दिए ओपनिंग के संकेत (Video)