मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Upul tharanga
Written By
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 6 नवंबर 2016 (15:25 IST)

उपुल थरंगा संभालेंगे श्रीलंका की कमान

उपुल थरंगा संभालेंगे श्रीलंका की कमान - Upul tharanga
कोलंबो। नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और उपकप्तान दिनेश चांदीमल की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा को जिम्बाब्वे में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जिसमें तीसरी टीम वेस्टइंडीज होगी।
 
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने 31 वर्ष के अनुभवी थरंगा को 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी दी जबकि कुशाल परेरा को आगामी श्रृंखला के लिए उपकप्तान चुना। श्रीलंकाई टीम त्रिकोणीय श्रृंखला के 14 नवंबर को हरारे में होने वाले शुरुआती एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।
 
टीम इस प्रकार है- धनंजय डि सिल्वा, कुशाल परेरा, निरोशान डिकवेला, उपुल थरंगा (कप्तान), कुशाल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, असेला गुणरत्ने, सचिन पथिराणा, नुआन कुलशेखर, दासुन शनाका, नुआन प्रदीप, लाहिरू कुमार, सूरंगा लकमल, लक्षण संदाकन, जेफ्री वांदरसे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड हार का खतरा मंडराया