रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umar Akmal Champions Trophy
Written By
Last Updated :कराची , मंगलवार, 23 मई 2017 (16:25 IST)

उमर अकमल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Umar Akmal
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले महीने शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड गए टीम के बल्लेबाज उमर अकमल को अनफिट पाते हुए उन्हें वापस बुलाने का निर्णय लिया है जिसके बाद अब वे इस मेगा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
 
बोर्ड उमर अकमल के स्थान पर उमर अमीन तथा हैरिस सोहैल में से किसी को टीम में शामिल कर सकता है। पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि अकमल इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले आयोजित दो फिटनेस टेस्ट में फेल रहे हैं। हमारी रणनीति में अनफिट खिलाड़ियों को आगे जारी न रखना शामिल है और इसी के चलते उन्हें वापस बुलाने का निर्णय लिया है। हमारे पास टीम घोषित करने की अंतिम तारीख 25 मई की है जिसको ध्यान में रखते हुए हम जल्द से जल्द उमर के विकल्प को टीम में शामिल करेंगे।
 
गौरतलब है कि अमीन और सोहैल ने बहुत दिनों से वन-डे क्रिकेट नहीं खेला है। अमीन ने अक्टूबर 2014 में जबकि सोहैल ने मई 2015 में अपना अंतिम वन-डे खेला था। उमर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से वे वापसी कर रहे थे और अब अनफिट पाए जाने के बाद उन्हें इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुद को फ्रेंच ओपन का दावेदार नहीं मानते ज्वेरेव