रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. UAE is ready to host IPL cricket tournament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (17:37 IST)

IPL क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तैयार है UAE

IPL
दुबई। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित करने की अटकलबाजियों के बीच दुबई सिटी के क्रिकेट एवं प्रतियोगिता प्रमुख सलमान हनीफ ने कहा कि वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अपनी सुविधाओं को तैयार रख रहे हैं। 
 
आईपीएल का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया जा सकता है क्योंकि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 
 
हनीफ ने ‘गल्फ न्यूज’ से बात करते हुए कहा कि दुबई स्पोर्ट्स सिटी इस टी20 लीग के संभावित स्थल के तौर पर तैयार है। स्पोर्ट्स सिटी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी अकादमी शामिल हैं। 
 
हनीफ ने कहा, ‘अगर कम समयावधि में अधिक मैचों का आयोजन किया जाता है तो स्टेडियम में नौ विकेट बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हम विकेटों को तरोताजा रखने के लिए अन्य मैचों का आयोजन नहीं करेंगे।’ 
 
यूएई में कोरोनावायरस के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 300 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है। भारत में यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर चुका है और 25,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्वेतों की जिंदगी के बिना कोई जिंदगी मायने नहीं रखती : डुप्लेसिस