गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Broad and Anderson should get a chance to play together: Cork
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (15:41 IST)

ब्रॉड और एंडरसन को एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए : कॉर्क

ब्रॉड और एंडरसन को एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए : कॉर्क - Broad and Anderson should get a chance to play together: Cork
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को फिर से एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी जोड़ी भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनुस और वसीम अकरम जैसी है। ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। 
 
कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिए थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं। इन दोनों ने एक साथ 116 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में 883 विकेट लिए हैं। कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ कार्यक्रम में कहा, ‘ब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनुस और वसीम अकरम जैसे हैं। हमें उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सफल होने के लिए आपको क्या करना होगा। एंडरसन हमारा सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज है, आप उसे क्यों नहीं खिला रहे हो। उसे मौका नहीं मिला। उसने हाल में खास क्रिकेट नहीं खेली है। वह अपने करियर के अवसान पर है और अधिक विकेट लेना चाहता है। एंडरसन को इस मैच में शत प्रतिशत खेलना चाहिए था।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तैयार है UAE