शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. twitter trolls hardik pandya for his radical makeover
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 नवंबर 2017 (12:59 IST)

अरे..! ट्विटर पर अब पंड्या भी नहीं बचे ..!

Hardik Pandya
अगर देखा जाए तो आज के समय में अपने एक ट्वीट या पोस्ट से सबसे ज़्यादा ट्रोल होने वाले फेमस पर्सनैलिटीज ही है। हाल ही में सोनम कपूर को अपने बिकिनी वीडियो के लिए ट्रोल किया गया था और अब जिनका नंबर आया है वो हैं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या। वैसे तो अब लगता है कि इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और स्पोर्ट्स स्टार ने ट्रोल्स से डील करना भी सीख लिया है। 
हार्दिक पंड्या पहले ही अपने "एक्सपेरिमेंटल" हेयर स्टाइल्स के लिए पॉपुलर है, पर इस बार सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर कर ट्रोल्स के जाल में फंस गए .! कैप्शन "Don’t be afraid of change… it’s leading you to a new beginning," दिए अपने पहले पोस्ट में पांड्या एक हाथ में एक फोन के साथ और दूसरे हाथ  में एक नैपकिन (जिस पर नंबर लिखा हुआ है) पकडे पोज़ दे रहे हैं। काफी लोगों को इनका यह लुक पसंद भी आया पर कुछ लोग खुद को इनका मज़ाक उड़ाने से रोक नहीं पाए। 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका पर जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेंगे विराट के वीर