गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twitter tirade between R Ashwin and Sanjay Manjrekar escalates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 जून 2021 (12:21 IST)

संजय मांजरेकर ने अश्विन को किया था दिग्गज मानने से इंकार, अब अश्विन ने कसा तंज

संजय मांजरेकर ने अश्विन को किया था दिग्गज मानने से इंकार, अब अश्विन ने कसा तंज - Twitter tirade between R Ashwin and Sanjay Manjrekar escalates
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। आज कल अश्विन और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ट्विटर पर एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में संजय मांजरेकर ने ट्वीटर पर आर अश्विन को दिग्गज मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि,"सर्वकालिक महान सबसे बड़ी तारीफ है, जो कि क्रिकेटरों को दी जाती है। डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी मेरी इस लिस्ट में शामिल हैं। पूरे आदर के साथ अश्विन मेरे लिए इस लिस्ट में नहीं हैं।"
मांजरेकर के इस ट्वीट के बाद अश्विन ने भी उनपर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा और बड़ा ही मजेदार जवाब पूर्व खिलाड़ी को दे डाला। उन्होंने ट्विटर पर एक तमिल फिल्म एनियन की तस्वीर पोस्ट कि है जिसमें एक्टर विक्रम अपने दोस्त को कह रहे हैं ‘ऐसा मत कहो, मेरे दिल में दर्द हो रहा है।‘’
 
मांजरेकर के अनुसार SENA देशों में विकेट नहीं लेते अश्विन
 
कुछ समय पहले संजय मांजरेकर ने अपने एक बयान में कहा था कि, ‘’जब लोग अश्विन को सर्वकालिक महान बताने लगते हैं तो मुझे इस बात पर आपत्ति है। अश्विन का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खराब है, वहां उन्होंने एक भी बार पारी में पांच विकेट नहीं लिये हैं। दूसरी बात अगर आप उन्हें भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करते देखते हो तो जडेजा ने भी उनके जैसा प्रदर्शन किया है और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं पिचों पर अश्विन से भी ज्यादा विकेट चटका दिये।‘’
 
टॉप 10 में भी नहीं था शामिल
 
सिर्फ बयानबाजी ही नहीं जब संजय मांजरेकर से उनके द्वारा चुने गये 10 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के चयन के लिए पूछा गया तो उन्होंने अश्विन का नाम लेने से माना कर दिया। मांजरेकर
ने टॉप 10 गेंदबाजों में - रिचर्ड हेडली, मैलकम मार्शल, कर्टली एंब्रोस, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, डेन स्टेन, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन और कपिल देव को चुना।
 
अश्विन WTC फाइनल में आएंगे नजर
 
बात अगर आर अश्विन की करें, तो पिछले काफी से अश्विन ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जीताए हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी
को खासा प्रभावित किया था।
 
रवि अश्विन अब बहुत जल्द आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते नजरआएंगे। टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और फिलहाल साउथम्प्टन में आइसोलेट है।
ये भी पढ़ें
MX टकाटक से जुड़े हार्दिक पांड्या, इस वीडियो में दिखाया अपना फैशन सेंस