मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twenty20 World Cup, West Indies, cricket, player, settlement, dispute
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (16:48 IST)

चैंपियन वेस्टइंडीज से बोर्ड हुआ समझौते को तैयार

Twenty20 World Cup
कोलकाता। आईसीसी विश्व कप ट्वंटी 20 की दूसरी बार चैंपियन बनी वेस्टइंडीज टीम के साथ राष्ट्रीय वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) आखिरकार वेतन भुगतान, करार और चयन जैसे अपने विवादास्पद मुद्दों को लेकर समझौते के लिए तैयार हो गया है।
       
भारत की मेजबानी में हुए विश्व कप टूर्नामेंट में आने से पहले ही खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच वेतन भुगतान और करार को लेकर काफी विवाद चल रहा था जिसके बाद अंत समय में डब्ल्यूआईसीबी ने विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की थी। 
 
इससे पहले इसी विवाद के कारण वर्ष 2014 में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे को बीच में छोड़कर चली गई थी जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज बोर्ड के खिलाफ भारी भरकम मुआवजे के लिए मुकदमा भी किया था।     
        
इसके बावजूद वेस्टइंडीज बोर्ड ने खिलाड़ियों के साथ समझौते को लेकर कोई सकारात्मकता नहीं दिखाई थी। लेकिन रविवार को 24 घंटे में ट्वंटी 20 विश्व कप का खिताब दो बार जीतने वाली कैरेबियाई टीम को लेकर बोर्ड ने अपना रूख बदल लिया है और अब डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरन ने घोषणा कि है कि आईपीएल के बाद वह खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और जून में इस बात की समीक्षा भी करेंगे कि किन खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों के लिए चुना जाए।
         
कैमरन का बयान ऐसे समय आया है जब अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को दूसरी बार ट्वंटी 20 चैंपियन बनाने वाले डैरेन सैमी ने कहा था कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि उनके खिताब जीतने के बावजूद राष्ट्रीय बोर्ड ने उन्हें बधाई नहीं दी है। 
 
डब्ल्यूआईसीबी प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय बोर्ड मई में सालाना समीक्षा बैठक करेगा जिसमें खिलाड़ी, खिलाड़ियों की प्रतिनिधि संस्था डब्ल्यूआईपीए, चयनकर्ता, तकनीकी समिति और प्रबंधक शामिल होंगे। हम एक साथ मिलकर उस निर्णय पर पहुंचने की कोशिश करेंगे, जिसमें उन खिलाड़ियों को चुना जा सके जो वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। (वार्ता)