वेस्टइंडीज खिलाड़ियों में बंटेगी कमाई : मुइरहेड
किंगस्टन। दूसरी बार ट्वंटी-20 विश्व कप के चैंपियन बने वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों की विश्व कप की ईनामी राशि और प्रायोजन से होने वाली कमाई को सभी खिलाड़ियों में बराबर बांटा जाएगा।
चैंपियन टीम के खिलाड़ियों के बीच अब 16 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रमुख ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और खिलाड़ियों के बीच वित्तीय मतभेद अभी तक सुलझ नहीं पाया है।
कप्तान डैरेन सैमी ने टूर्नामेंट शुरु होने से पहले बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच जारी मतभेद के बारे में बताया था लेकिन डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी माइकल मुइरहेड ने कहा था कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच जारी मतभेद को सुलझा लिया गया है।
उन्होंने कहा, 'हां हमारे बीच मतभेद थे और इसे लेकर काफी बातचीत भी हुई थी लेकिन मैं इतना अवश्य कहना चाहूंगा कि हम इस मतभेद को खत्म करने में हम सक्षम है।'
कप्तान सैमी ने ट्वंटी-20 विश्व कप जीत के बाद जहां एक तरफ अपने क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की तो वहीं दूसरी तरफ बोर्ड को बर्खास्त करने करने की मांग करने के लिए सीएआरईसीओएम की तारीफ की।
सैमी ने कहा, 'मैं सीएआरआईसीओएम के प्रमुख का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने टीम का समर्थन किया। जीत के बाद उन्होंने ई-मेल और कॉल कर के हमें बधाई भी दी।'
डब्ल्यूआईसीबी और अध्यक्ष कैमरन ने महिला एवं पुरुष दोनों टीमों को जीत की बधाई दी है। पुरुषों से पहले वेस्टइंडीज की महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार ट्वंटी-20 विश्व कप का खिताब जीता है।
मुइरहेड ने कहा, 'किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि हमारी महिलाएं भी खिताब अपने नाम करेगी लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमों को तैयार करने में हमने काफी मेहनत की थी। लेकिन अभी हमें बहुत कुछ करना बाकी है। इसालिए हमें ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना है जो टीम में अपना स्थान बनाने में सक्षम हों।' (वार्ता)