मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Touring Australian side proves superior against rusty Pakistan on final day of Test seris
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (17:56 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 115 रनों से हराकर जीता तीसरा टेस्ट, 1-0 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 115 रनों से हराकर जीता तीसरा टेस्ट, 1-0 से जीती सीरीज - Touring Australian side proves superior against rusty Pakistan on final day of Test seris
जब चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 351 रनों का लक्ष्य दिया था तो यह कहा जा रहा था कि कप्तान पैट कमिंस ने खासा साहसिक निर्णय लिया है। खासकर तब जब दूसरे टेस्ट की अंतिम पारी में पाक ने पूरे दिन बल्लेबाजी कर टेस्ट को ड्रॉ कराया था।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है और यही सोच के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन मैदान पर उतरी और अंत में सीरीज का नतीजा मेहमानों के पक्ष में गया।

गेंदबाज से कप्तान बने पैट कमिंस के लिए तो खुशी जैसे दोगुनी हो गई। पहले अपने घर में इंग्लैंड को 4-0 से एशेज में मात दी और अब एशियाई देश पाकिस्तान जहां गेंद स्पिन होती है वहां टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।

अंतिम दिन के प्रयास में ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (83 रन पर पांच) और कप्तान पैट कमिंस (23 रन पर तीन) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में 235 रन पर ऑलआउट कर 115 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

351 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों इमाम-उल-हक (42) और अब्दुल्ला शफीक (27) की मजबूत शुरुआत की बदौलत पाकिस्तान ने कल अच्छी शुरुआत की, लेकिन आज अंतिम दिन उसकी पारी लड़खड़ा गई।

पाकिस्तान ने कल के 27 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 73 के स्कोर से आज का खेल शुरू किया, लेकिन उसने दिन की शुरुआत में ही पहला विकेट खो दिया। युवा तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 77 के स्कोर पर शफीक का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लियोन और कमिंस ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इमाम और कप्तान बाबर आजम ने थोड़ी बहुत मशक्कत की, लेकिन लियोन ने उन्हें भी अपनी फिरकी में फंसा दिया।

लियोन ने 37 ओवर में 83 रन पर पांच, जबकि कमिंस ने 15.1 ओवर में 23 रन पर तीन विकेट लिए। कमिंस ने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए। उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, जबकि उस्मान ख्वाजा को सीरीज में दो शानदार शतकों सहित बेहतरीन पारियों के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने पहली पारी में 91, जबकि दूसरी पारी में 104 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर ने पहली पारी में 67 और दूसरी पारी में 55 रन बनाए। गेंदबाजी में शाहीन आफरीदी और नसीम शाह ने पांच-पांच विकेट लिए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने आठ, लियोन ने छह और मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: दो नए कप्तानों से होगा IPL 2022 का आगाज, यह है CSK और KKR की ताकत और कमजोरियां