रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. tim paine feels australias fast bowler will tackle virat kohli
Written By
Last Modified: रविवार, 2 दिसंबर 2018 (13:42 IST)

टेस्ट में विराट कोहली को परेशान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने बनाया 'खास प्लान'

टेस्ट में विराट कोहली को परेशान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने बनाया 'खास प्लान' - tim paine feels australias fast bowler will tackle virat kohli
सिडनी। कप्तान टिम पेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में पर्याप्त क्षमता है कि वे भारत के करिश्माई कप्तान विराट कोहली को अपनी गेंदबाजी से ‘परेशान’ कर सकें।
 
पेन ने साथ ही अपने तेज गेंदबाजों से अपील की कि वे 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान अधिक ‘भावुक’ नहीं हों।
 
पेन ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा कि मुझे लगता है कि अगर हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण अपने कौशल के अनुरूप प्रदर्शन करता है तो वे उसे (कोहली को) परेशान कर पाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि कभी कभी जब हम काफी अधिक भावुक हो जाते हैं तो हम अपनी राह से थोड़ा भटक सकते हैं। मुझे यकीन है कि ऐसा समय भी आएगा जब वे तूफानी गेंदबाजी कर रहे होंगे, लेकिन हमें अपना धैर्य बरकरार रखने की जरूरत है जिससे कि हम अपने कौशल के अनुरूप काम कर सकें। 
 
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल के प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बदलती टीम संस्कृति पर काफी चर्चा हो रही है। कोच जस्टिन लैंगर ने भी मैदान पर प्रतिस्पर्धी होने के साथ-साथ सिद्धांतों के शीर्ष पर भी होने के महत्व पर बल दिया है। 
 
कोहली इससे पहले भी दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और आमतौर पर आक्रामक रुख अपनाने वाले भारतीय कप्तान ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में मैदान पर छींटाकशी की शुरुआत उनकी ओर से नहीं होगी।
 
पेन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी को उनकी टीम कोहली को निशाना बनाने से नहीं हिचकिचाएगी लेकिन वे अपना काम सतर्कता के साथ करेंगे। पेन ने कहा कि मैंने जो देखा है उसके अनुसार वे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इस तरह की चीजें पसंद हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा समय आया कि हमें उसे कुछ बोलने की जरूरत होगी तो मुझे लगता है कि हमें उसे कुछ कहना होगा, मुझे यकीन है कि हम ऐसा करेंगे। अगर हम उसके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर रहे होंगे और उसे परेशान कर रहे होंगे तो मुझे नहीं लगता कि हमें उसे कुछ बोलने की जरूरत है। पेन ने कहा कि जब तक हद पार नहीं होती तब तक कोहली से आमने-सामने के मुकाबले में कोई दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें
इस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने ग्रेड क्रिकेट में ला दी रनों की सुनामी, जड़ दिया तिहरा शतक