मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, practice match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (16:34 IST)

भारतीय टीम के कप्तान विराट, पुजारा और पृथ्वी ने अभ्यास मैच में की रनों की बारिश

भारतीय टीम के कप्तान विराट, पुजारा और पृथ्वी ने अभ्यास मैच में की रनों की बारिश - Virat Kohli, practice match
सिडनी। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ, और कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अभ्यास मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की और पहली पारी में 358 रन बनाए।
 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पूर्व भारत सीए एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहा है लेकिन मैच का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गया था।
 
सुबह मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और भारतीय बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और 92 ओवर के खेल में टीम 358 पर अलाउट हो गई जिसमें पांच अर्द्धशतक बने। 
 
ओपनर पृथ्वी ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 66 रन की ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय पारी खेली। टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन, कप्तान विराट ने 64 रन, अजिंक्या रहाणे ने 56 रन और हनुमा विहारी ने 53 रन की पारियां खेलीं जबकि रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए। बल्लेबाज ऋषभ पंत 11 रन पर नाबाद रहे। 
 
भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी स्टार 19 साल के पृथ्वी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की धमाकेदार शुरुआत करते हुए 69 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। उनके ओपनिंग जोड़ीदार लोकेश राहुल हालांकि 18 गेंदों में तीन रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभलते हुए रन बटोरे। एक दिन पूर्व भारी बारिश से जहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल संभव नहीं हो पाया था वहीं दूसरे दिन मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया। 
 
राहुल को मध्यम तेज गेंदबाज जैकसन कोलमैन ने मैक्स ब्राएंट के हाथों आउट कर मात्र 16 रन पर भारत का पहला विकेट निकाला। लेकिन एक महीने पहले ही विंडीज के खिलाफ टेस्ट पदार्पण मैच में शतकीय पारी खेल सभी को चौंकाने वाले पृथ्वी ने फिर संयम से खेलते हुए पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। पृथ्वी 21वें ओवर में डेनियल फॉलिंस की गेंद पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में बोल्ड हुए। पुजारा ने फिर कप्तान विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पुजारा ने 89 गेंदों में छह चौके लगाए जबकि विराट ने 87 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। 
 
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। पुजारा को मध्यम तेज गेंदबाज ल्यूक रोबिंस ने तीसरे और विराट को मध्यम तेज गेंदबाज आरोन हार्डी ने चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट कराकर अहम विकेट निकाले। उपकप्तान रहाणे ने संभलते हुए 123 गेंदों में एक चौके की मदद से उपयोगी 56 रन जोड़े जबकि दूसरे छोर पर हनुमा विहारी ने 88 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 53 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेल मध्यक्रम में अपनी उपयोगिता साबित की। 
 
हनुमा ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज डी आर्की शॉर्ट की गेंद पर पगबाधा हुए जबकि रोहित 55 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेलने के बाद छठे बल्लेबाज के रूप में हार्डी को अपना विकेट दे बैठे। रहाणे फिर रिटायर्ड आउट होकर मैदान से चले गए। निचले क्रम पर रनों के लिहाज से उपयोगी साबित होने वाले ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन शून्य पर आउट हुए जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी खाता नहीं खोल सके और आखिरी तीनों बल्लेबाज शून्य पर हार्डी का शिकार बने। मध्यम तेज गेंदबाज हार्डी ने 13 ओवर में 50 रन पर भारत के सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। 
 
सीए एकादश ने पहली पारी में चार ओवर के खेल में बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। बल्लेबाज शॉर्ट 10 और मैक्स ब्राएंट 14 रन पर नाबाद हैं। दिन की समाप्ति तक भारत के दो तेज गेंदबाजो शमी और यादव ने दो दो ओवर की गेंदबाजी की है और मैच का तीसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए अभ्यास के लिहाज से अहम होगा। (वार्ता)