• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. tillakaratne dilshan world famous shot India, learn
Written By

दिलशान ने यह 'वर्ल्ड फेमस' शॉट भारत में सीखा

tillakaratne dilshan
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज उनके करियर की अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। दिलशान वनडे और टी 20 के तेज़ तर्रार रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई बार श्रीलंका के लिए तेज़ पारी खेलकर मैच जिताया। 


 
 
दिलशान एक खास शॉट खेलते जिसे उनके नाम के आधार पर 'दिलस्कूप' शॉट कहा जाता है। दिलशान इतनी महारत से यह शॉट खेलते हैं कि इस क्रिकेट शॉट को उन्हीं का नाम दे दिया गया। 
 
तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ दाएं घुटने के बल बैठकर गेंद को विकेट कीपर के ऊपर से उछालकर दिलशान यह शॉट खेलते हैं। गेंद कितनी तेज़ी से आ रही है, इसकी दिलशान को परवाह नहीं होती। यहां तक कि वे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क के खिलाफ भी यह शॉट खेल चुके हैं।   
 
2009 इंडियन प्रीमियर लीग में दिलशान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। उस दौरान उन्होंने बॉलिंग मशीन से प्रैक्टिस के दौरान यह शॉट खेलना शुरू किया था। दिलशान ने टी 20 क्रिकेट के लिए यह शॅॉट ईजाद किया और कई बार सफलतापूर्वक खेला। शुरुआत में इस शॉट की प्रैक्टिस उन्होंने आईपीएल के दौरान भारत में ही की।  
 
ये भी पढ़ें
विश्व कप की हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया