गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The Test Season three Trailer released on the 31st Birthday of Pat Cummins
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2024 (16:49 IST)

पैट कमिंस के 31वें जन्मदिन पर रीलीज हुआ The Test Season 3 का ट्रेलर

पैट कमिंस के 31वें जन्मदिन पर रीलीज हुआ The Test Season 3 का ट्रेलर - The Test Season three Trailer released on the 31st Birthday of Pat Cummins
आधुनिक क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम पैट कमिंस का आज 31वां जन्मदिन है और इस मौके पर ... की द टेस्ट सीरज का तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉंच हो गया है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उतार चढ़ाव को दर्शाती है। इस स्पोर्ट्स रियालिटी सीरीज का पहला सत्र सेंड पेपर गेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की मुश्किलों पर केंद्रित था।

दूसरे सत्र में गाबा का घमंड टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैसे वापसी की और पैट कमिंस की शुरुआती कप्तानी के दौर में इंग्लैंड को अपने घर पर हराया, यह बताया गया। तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट चैंपियनशिप विजय और इंग्लैंड में हुए एशेज केंद्र में रहेंगे। संभवत इस सत्र के अगले एपिसोड में वनडे विश्वकप विजय पर भी एपिसोड होगा।
ऑस्ट्रेलिया लिए  साल 2023 बेहतरीन रहा। टीम ने जून में इंग्लैंड के ओवर में भारत को 206 रनों से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। मैदान की परिस्थितियों को पूरी तरह अपने मुताबिक उपयोग किया गया और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में मैच समाप्त कर दिया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की टीम 296 रन बना सकी। पहली पारी में 173 रनों की बढ़त लेकर उतरी ऑ्स्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित कर दी। 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 234 रन ही बना सकी।

लेकिन असल कमाल पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत में किया। जब पहले 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप में उस मेजबान को हराया जिससे वह पहला मैच हारी थी।

लड़खड़ाते हुए पूरे टूर्नामेंट में जीतने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने कोई गलती नहीं की। पिच को कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा से बेहतर पढ़ा और धीमी पिच पर गेंदबाजी की। 1.5 लाख दर्शकों को चुप कराने का उद्देश्य लेकर मैदान में उतरे पैट कमिंस शुरु के 10 ओवरों में नहीं घबराए और कप्तान रोहित शर्मा को अपनी चाल से आउट कर मैच पलट दिया।

मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा एकदिवसीय विश्व कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया।ऑस्ट्रेलिया ने यह जीत 1 लाख 20 हजार क्रिकेट फैंस के शोर में भारत जैसी टीम को हारकर प्राप्त की है। यह इस जीत को अपने आप में और खास बनाता है।

उम्मीद है द टेस्ट डॉक्यूमेंट्री में पैट कमिंस की अगुवाई में मिली यह दोनों आईसीसी खिताब की जीत के दौरान हुए अनजाने पहलुओं को दिखाया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री 24 मई को रीलीज होगी।
ये भी पढ़ें
शाकिब अल हसन ने की बुरे बर्ताव की सारी हदें पार, मैदान में ग्राउंड्समैन की मरोड़ी गर्दन [Video]