• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The Bazball bores the fruit for the hosts as England keeps the Ashes Alive
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2023 (12:37 IST)

बैजबॉल ने आखिरकार दिलवाई इंग्लैंड को जीत, विश्व खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली हार

बैजबॉल ने आखिरकार दिलवाई इंग्लैंड को जीत, विश्व खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली हार - The Bazball bores the fruit for the hosts as England keeps the Ashes Alive
AUSvsENG इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (75) के अर्द्धशतक की बदौलत रोमांचक तीसरे एशेज़ टेस्ट The Ashes में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर शृंखला को जीवंत रखा।ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह पांच मैचों की घरेलू एशेज़ शृंखला में इंग्लैंड की पहली जीत है और ऑस्ट्रेलियाई टीम अब सिर्फ 1-2 से आगे है।

इंग्लैंड की इस अत्यंत महत्वपूर्ण जीत में ब्रूक ने 93 गेंद पर नौ चौकों की मदद से 75 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ब्रूक के रूप में अपना सातवां विकेट गंवाया, लेकिन क्रिस वोक्स (32 नाबाद) और मार्क वुड (16 नाबाद) ने 24 रन की बहुमूल्य साझेदारी कर मेज़बान टीम को जीत दिलाई।
इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 27/0 से की और उसे जीत के लिये 224 रन चाहिये थे। बेन डकेट (23) ने शुरुआती ओवरों में सकारात्मकता दिखाई लेकिन मिचेल स्टार्क ने जल्द ही उन्हें पवेलियन लौटा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली भी स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होने से पहले पांच रन ही बना सके।
दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली ने इंग्लैंड की पारी को संबल दिया। इंग्लैंड के लिये लक्ष्य तक पहुंचना आसान हो सकता था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अलग-अलग प्रयोग करते हुए लगातार विकेट चटकाना जारी रखा। कैमरन ग्रीन की जगह टीम में आये हरफनमौला मिचेल मार्श ने सीरीज में अपना पहला स्पेल डालते हुए क्रॉली को 44 रन के स्कोर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैचआउट करवाया।

इसके अलावा कैरी ने पैट कमिंस की गेंद पर जो रूट (21) का और स्टार्क की गेंद पर बेन स्टोक्स (13) का कैच भी लपका। इंग्लैंड की आधी टीम के 161 रन पर पवेलियन लौटने के बाद जीत की ज़िम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो के अनुभवी कंधों पर थी लेकिन स्टार्क ने उन्हें मात्र पांच रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

इंग्लैंड को संकट की स्थिति में पाकर युवा प्रतिभा ब्रूक ने जीत की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होंने संयम के साथ खेलते हुए 67 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से क्रिस वोक्स ने पारी की रफ्तार बरकरार रखते हुए 39वें ओवर में बोलैंड को दो चौके जड़े। ब्रूक और वोक्स के बीच सातवें विकेट के लिये 59 रन की अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई, जिससे मैच इंग्लैंड के पक्ष में झुक गया।
स्टार्क ने हालांकि 230 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को ब्रूक के रूप में एक और झटका दिया। इस समय इंग्लैंड जीत से 21 रन दूर था, लेकिन नवागंतुक बल्लेबाज वुड ने एक छक्का और एक चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें लगभग समाप्त कर दीं। वुड ने सिर्फ आठ गेंदें खेलकर 16 रन बनाये, जबकि 47 गेंद पर 32 रन बनाने वाले वोक्स ने चौका लगाकर हेडिंग्ले में एक बार फिर इंग्लैंड की विजय पताका लहराई।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
74 साल के हुए लीजेंड सुनील गावस्कर, करियर भरा पड़ा है रिकॉर्ड्स से