• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test matches between Kolkata and Delhi against West Indies and South Africa swapped
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 9 जून 2025 (15:21 IST)

कोलकाता और दिल्ली में विंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों की अदला-बदली

cricket news
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुताबिक कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens) और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitely Stadium) भारत के आगामी घरेलू सत्र के दौरान क्रमशः वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आवंटित टेस्ट मैचों की अदला-बदली करेंगे।
 
दिल्ली को पहले 14 से 18 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब वह 10 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।
 
बीसीसीआई की सोमवार को जारी विज्ञप्ति में स्थल परिवर्तन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन समझा जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नवंबर के मध्य में वायु प्रदूषण के स्तर के खतरनाक होने के कारण यह फैसला लिया गया है।
 
कुछ साल पहले भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस मैच के दौरान श्रीलंकाई क्षेत्ररक्षकों ने मास्क पहने हुए थे और कुछ को कथित तौर पर सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
 
समझा जाता है कि बीसीसीआई की क्रिकेट संचालन टीम ने पिछले कुछ वर्षों के एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) डेटा को एकत्रित किया और निर्णय लिया कि स्थल परिवर्तन एक व्यवहार्य विकल्प है।
 
भारत का घरेलू सत्र वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों से शुरू होगा। इसकी शुरुआत दो अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी, उसके बाद दिल्ली टेस्ट होगा।
 
भारतीय टीम इसके बाद विभिन्न स्थानों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों की पूरी श्रृंखला खेलेगी। इसमें दो टेस्ट मैच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता शुरुआती टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जबकि गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में  22 से 26 नवंबर तक श्रृंखला का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस स्टेडियम के लिए यह पहला टेस्ट मैच होगा।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच रांची (30 नवंबर), रायपुर (तीन दिसंबर) और विशाखापत्तनम (छह दिसंबर) में खेले जाएंगे जबकि पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच कटक (नौ दिसंबर), न्यू चंडीगढ़ (11 दिसंबर), धर्मशाला (14 दिसंबर), लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में खेले जाएंगे।
 
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इस बीच 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली महिला वनडे श्रृंखला की मेजबानी करने में असमर्थता जताई है। इस श्रृंखला को 50 ओवर के विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। तीस सितंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला के पहले दो मैच अब न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) और तीसरा मैच नयी दिल्ली में खेला जाएगा।
 
भारत इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम की मेजबानी करेगा। इन दोनों देशों के खिलाफ युवा खिलाड़ियों से सजी भारत ‘ए’ की टीम दो-दो टेस्ट और तीन-तीन एकदिवसीय मैच खेलगी।
 
 ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ श्रृंखला का आयोजन लखनऊ और कानपुर में होगा जबकि बीसीसीआई का बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा।  राजकोट तीन वनडे मैचों की मेजबानी करेगा।
 
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टेस्ट मैच लखनऊ में 16 से 19 सितंबर और 23 से 26 सितंबर को खेले जाएंगे, जिससे टेस्ट विशेषज्ञों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए खुद को तैयार करने का मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका ए सीरीज के लिए भी यही स्थिति है जिसका आयोजन उनकी राष्ट्रीय टीम के दौरे से पहले होगा।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का इंग्लैंड दौरा: पूर्व क्रिकेटरों की सलाह और माइकल वॉन की भविष्यवाणी