गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Temba Bavuma out of first T20 against Australia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (21:12 IST)

Temba Bavuma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से बाहर

Johannesburg
जोहानिसबर्ग। बल्लेबाज तेंबा बावुमा पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को यहां वांडरर्स मैदान पर होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से बाहर हो गए हैं। 
 
बावुमा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 153.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 123 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए वह चोटिल हो गए थे। 
 
बावुमा हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ जुड़े रहेंगे क्योंकि उम्मीद है कि वह पोर्ट एलिजाबेथ और केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले 2 मैचों के लिए फिट हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें
ISL फुटबॉल लीग में एफसी गोवा इतिहास रचने से 1 अंक दूर