1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Temba Bavuma dubbed as dwarf by Indian fielders during DRS call
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 (12:51 IST)

टेम्बा बावुमा को गाली के साथ बौना बोला भारतीय खिलाड़ियों ने, वीडियो हुआ वायरल

World Test Champion
पहले टेस्ट के पहले सत्र में विश्व टेस्ट चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा को कुलदीप ने जुरेल के हाथों सस्ते में पवैलियन लौटा दिया। लेकिन जब वह क्रीज पर आए थे तो एक दिलचस्प घटना हुई।

दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवैलियन लौटा चुके जसप्रीत बुमराह की गेंद बावुमा के पैड पर लगी। जसप्रीत बुमराह चाहते थे कि 62 पर 2 विकेट खो चुकी दक्षिण अफ्रीका दबाव में है और तीसरा विकेट उसे ज्यादा दबाव में ला सकता है। ऐसे में वह कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत से रिव्यू के लिए बातचीत करने लग गए।

इस बातचीत का ऑडियो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया। बातचीत के दौरान जहां ऋषभ पंत ने बावुमा को बौना कहा वहीं जसप्रीत बुमराह ने बौना के साथ गाली का भी उपयोग किया।

ये भी पढ़ें
पाकिस्तान सेना को सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की सुरक्षा में लगाया