शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India will go on South Africa tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (13:59 IST)

Omicron संकट के बीच टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा तय

Omicron संकट के बीच टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा तय - Team India will go on South Africa tour
नई दिल्ली। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा तय हो गया है। टीम इंडिया इस दौरान 3 टेस्ट मैच और 3 एक दिवसीय मैच खेलेगी। हालांकि टी-20 मैच बाद की तारीखों में खेले जाएंगे। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दौरे की पुष्टि करते हुए घोषणा की कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट मैच और 3 एक दिवसीय मैच खेलेगी। उन्होंने कहा कि 4 टी-20 मैच अब बाद की तारीखों में खेले जाएंगे।
 
भारतीय टीम का दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था। माना जा रहा है कि अब यह दौरा एक हफ्ते की देरी से यानी 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है। हालांकि जल्द ही बीसीसीआई द्वारा अधिकृत तौर पर तारीखों की घोषणा की जा सकती है। 
  
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका में आए कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते पहले यह दौरा खटाई में पड़ गया था, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हो गई। भारत की ए टीम ब्लोमफोंटेन में तीन अनधिकृत टेस्ट मैच खेलने के लिए अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। माना जा रहा है कि इस दौरे को बीच में ही रद्द किया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई में पैदा हुए एजाज पटेल ने किया कमाल, जन्म स्थल पर जीता क्रिकेट फैंस का दिल