• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. team India, Rajkot Test captain Virat Kohli
Written By
Last Modified: राजकोट , शनिवार, 5 नवंबर 2016 (18:24 IST)

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया पहुंची राजकोट

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया पहुंची राजकोट - team India, Rajkot Test captain Virat Kohli
राजकोट। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए सुबह यहां पहुंची, जो खांधेरी में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के स्टेडियम में 9 नवंबर से शुरू होगा।
एससीए के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने कहा कि गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव और अमित मिश्रा करीब 8.25 मिनट पर कोहली और अन्य टीम सदस्यों के साथ यहां पहुंचे। शाह ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और रवीन्द्र जडेजा टीम से जुड़ गए हैं जबकि हार्दिक पंड्या सड़क मार्ग से पहुंचेंगे और कुछ घंटे में टीम से जुड़ेंगे।
 
शनिवार को 28 वर्ष के होने वाले कोहली के यहां होटल इम्पीरियल में अपना जन्मदिन मनाने की संभावना है, जहां भारतीय टीम ठहरी है। शाह ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी कोहली के साथ आई हैं। काफी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक केक और गिफ्ट के साथ राजकोट हवाई अड्डे पर इकट्ठे हुए थे। हालांकि भारतीय कप्तान अभिनेत्री के साथ सीधे होटल पहुंच गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एंडरसन का इंग्लैंड टीम से जुड़ना अच्छी खबर है : कुक