मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anjiky Rahane
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2015 (17:29 IST)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे होंगे टीम इंडिया के कप्तान

जिम्बाब्वे दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे होंगे टीम इंडिया के कप्तान - Anjiky Rahane
नई दिल्ली। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 4 साल के बाद सोमवार को एकदिवसीय टीम में  वापसी की जबकि चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे के अगले महीने के दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को  विश्राम देकर दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया।
विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी वनडे टीम में वापसी की जबकि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और  लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है। सलामी  बल्लेबाज मुरली विजय, अंबाती रायुडु और भुवनेश्वर कुमार उन सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें  दौरे के लिए चुना गया है।
 
चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने यहां टीम की घोषणा की। पिछले  कुछ समय से चोटों से जूझ रहे मनोज तिवारी की वापसी हुई है। उन्हें सीनियर खिलाड़ियों की  अनुपस्थिति का फायदा मिला है।
 
चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश में अच्छा  प्रदर्शन नहीं किया। हमें भी ऐसा लगता है, लेकिन हमें आगे के बारे में सोचना है। हमने 2016 टी-20  विश्व कप को ध्यान में रखकर इस टीम का चयन किया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने विश्व कप के लिए भी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया था और भविष्य की श्रृंखलाओं  को ध्यान में रखते हुए चाहे वह श्रीलंका दौरा हो या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला या ट्वेंटी- 20 विश्व कप या ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला, हमने कुछ खिलाड़ियों को विश्राम देने का फैसला किया है जिन्हें  विश्राम की सख्त जरूरत थी। 
 
भारत ने इस महीने के शुरू में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला 1-2 से गंवा दी थी। 
 
जिम्बाब्वे दौर के लिए भारत ने अपनी टीम में हरभजन, अक्षर पटेल और कर्ण शर्मा के रूप में 3  विशेषज्ञ स्पिनर रखे हैं। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा  और स्टुअर्ट बिन्नी संभालेंगे।
 
पाटिल ने बांग्लादेश दौरे में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हरभजन के बारे में कहा कि हम यह नहीं  कह सकते कि यह लंबे समय के लिए है लेकिन पिछली श्रृंखला में हरभजन के प्रदर्शन को देखते हुए हमें  लगा कि वह इस दौरे में मौके का हकदार है।
 
उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं का काम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम का चयन करना है, बाकी टीम प्रबंधन पर  निर्भर करता है। एक बार जब हम टीम का चयन कर देते हैं तो फिर अंतिम एकादश का चयन करना  कप्तान का काम होता है। बल्लेबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहाणे, विजय, रायुडु, तिवारी, मनीष पांडे और  केदार जाधव पर रहेगी।
 
बीसीसीआई सचिव ठाकुर ने कहा कि यह अच्छी टीम है और युवा खिलाड़ियों का चयन करना आगे बढ़ना  है। अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों जैसे वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, सलामी  बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा, ऑफ स्पिनर आर अश्विन आदि को इस श्रृंखला के लिए विश्राम दिया  गया है।
 
रहाणे को कप्तानी सौंपे जाने के बारे में पाटिल ने कहा कि उनका करियर जिस तरह से आगे बढ़ रहा है  उससे हम खुश हैं। वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं और हम उनकी  दूसरी क्षमताओं को भी देखना चाहते हैं इसलिए हमने उन्हें यह मौका दिया और हम उनका समर्थन करते  रहेंगे। (भाषा)