• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India celebrates with Dhoni, What Kohli tells about Mahi retirement
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (17:19 IST)

टीम इंडिया ने धोनी के साथ मनाया जीत का जश्न, माही के संन्यास पर क्या बोले कोहली...

Team India
रांची। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। अकसर उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जाती है। रांची टेस्ट के बाद धोनी भारतीय टीम के साथ जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। यहां तक कि कोच रवि शास्‍त्री ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी।
 
मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जब भी सौरव गांगुली मुझे बात करने के लिए बुलाएंगे मैं उनसे मिलने जाऊंगा।
 
रांची टेस्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली से सवाल पूछा गया कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष गांगुली ने कहा था कि वे महेंद्र ‌सिंह धोनी के भविष्य को लेकर विराट कोहली से बात करेंगे। इस पर कोहली ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं। यह अच्छा है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक मुझसे इस बारे में बात नहीं की है।

कोहली ने आगे कहा कि मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं। वह जब भी मुझे बात करने के लिए बुलाएंगे मैं उनसे मिलने जाऊंगा। इतना कहते ही विराट कोहली के चेहरे पर हंसी आ गई।
 
ये भी पढ़ें
केरल के कांग्रेस सांसद की पत्नी के विवादित बोल, किस्मत रेप की तरह, रोक नहीं सकते तो मजे लीजिए