Last Modified: मुंबई ,
बुधवार, 23 नवंबर 2016 (22:11 IST)
तन्मय अग्रवाल के सिर में गेंद लगी, अस्पताल ले जाया गया
मुंबई। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के सिर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए गेंद लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अग्रवाल जब फॉरवर्ड शार्ट लेग पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे तो आफ स्पिनर मेहंदी हसन की गेंद पर मनोजसिंह का पुल उनके हेलमेट पर लगा। यहां मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल होश में थे, लेकिन उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। चौबीस साल के इस खिलाड़ी को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां शुरूआत जांच के बाद उन्हें स्कैन कराने की सलाह दी गई। (भाषा)