मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Taimal Mills, Virat Kohli, Indian cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2017 (18:39 IST)

टाइमल मिल्स की गेंदबाजी से भयभीत नहीं हैं कोहली

Taimal Mills
कानपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम के साथ आए पत्रकारों के सवाल पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की विरोधी टीम में मौजूदगी से कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि वे अपने करियर में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कई गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं। टी-20 विशेषज्ञ मिल्स के बारे में विचार पूछने पर कोहली ने रुखा-सा जवाब दिया।
कोहली ने सपाट कहा कि मैंने उसे ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है लेकिन मैं अपने करियर में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के गेंदबाजों को खेल चुका हूं। उन्होंने कहा कि वे मिल्स को टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर पर लाए हैं, उसके पास भले ही इस प्रारूप के लिए ज्यादा कौशल हो। 
 
उन्होंने कहा कि मैं उसे थोड़ा देखने के बाद ही शायद दूसरे मैच के बाद ही उसके बारे में टिप्पणी कर सकता हूं लेकिन 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बिलकुल भी समस्या नहीं है। मुझे लगता है कि मैं अब तक काफी 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले गेंदबाजों को खेल चुका हूं। कोहली ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की मौजूदा खेप की काफी प्रशंसा की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रसूल और चहल को टी20 विशेषज्ञ बनने का मौका : विराट कोहली