मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tabresz Shamis shuns Cricket South Africa contract for Franchise cricket
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (17:30 IST)

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध से हटे स्पिनर तबरेज शम्सी

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध से हटे स्पिनर तबरेज शम्सी - Tabresz Shamis shuns Cricket South Africa contract for Franchise cricket
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी ने बृहस्पतिवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के केंद्रीय अनुबंध पूल से हटने का फैसला किया ताकि वह दुनिया भर की टी20 लीग में अधिक सक्रिय रूप से हिस्सा ले सकें।

हालांकि शम्सी अब भी दक्षिण अफ्रीका के लिए सफेद गेंद के प्रारूपों में बड़े द्विपक्षीय या आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

शम्सी ने सीएसए द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अपने केंद्रीय अनुबंध से हटने का फैसला किया है ताकि घरेलू सत्र के दौरान और अधिक लचीलापन आ सके और मैं सभी उपलब्ध मौकों का फायदा उठा सकूं तथा अपने परिवार की सर्वश्रेष्ठ तरीके से देखभाल कर सकूं। ’’

शम्सी ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होने की उम्मीद जताई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लगातार नजरअंदाज होने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने ईरानी कप में जड़ा लगातार तीसरा शतक