गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup semi-final, England, New Zealand
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 30 मार्च 2016 (22:51 IST)

इंग्लैंड टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धोया

T20 World Cup semi-final
नई दिल्ली। ओपनर जैसन रॉय के 78 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के अपराजेय अभियान को बुधवार को सेमीफाइनल में सात विकेट की जीत के साथ थामते हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

न्यूजीलैंड ने हालांकि आठ विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन रॉय की मात्र 44 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों से सजी 78 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया।
 
इंग्लैंड की टीम 2009 के बाद दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है और उसका तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले फाइनल में गुरुवार को मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।
 
'मैन ऑफ द मैच' बने जैसन रॉय ने एलेक्स हेल्स (20) के साथ पहले विकेट के लिए  8.2 ओवर में 82 रन जोड़कर इंग्लैंड की जीत की आधारशिला रख दी। रॉय ने इस दौरान अपना अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया और इंग्लैंड की तरफ से टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक बना डाला। रॉय ने पहले ओवर में कोरी एंडरसन की गेंदों पर चार चौके जड़ने के साथ फिरोजशाह कोटला मैदान में मौजूद 35 हजार दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
 
इसी ओवर से तय हो गया था कि इंग्लैंड इस बार कुछ कर गुज़रने के मूड में है। इंग्लैंड ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 67 रन ठोक डाले। दस ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 98 रन पहुंच चुका था। हेल्स 19 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर मिशेल सेंटनर का शिकार बने। लेग स्पिनर इश सोढी ने 13वें ओवर की पहली दो गेंदों पर रॉय और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को आउट कर कुछ खलबली पैदा कर दी। रॉय बोल्ड हुए जबकि मोर्गन पगबाधा हुए।
 
इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 110 रन हो गया था लेकिन जो रूट (नाबाद 27) और जोस बटलर (नाबाद 32) ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 49 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने अपने चारों ग्रुप मैच जीते थे लेकिन सेमीफाइनल में उसका अभियान थम गया। बटलर ने सोढी के एक ओवर में लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और छक्का जड़ा।
 
बटलर ने सेंटनर के ओवर में छक्का मारकर मैच समाप्त किया। बटलर ने 17 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए जबकि रूट ने 22 गेंदों पर तीन चौके लगाए। सोढी ने 42 रन देकर दो विकेट और सेंटनर ने 28 रन पर एक विकेट लिया।
इससे पहले कोलिन मुनरो (46), कप्तान केन विलियम्सन (32) और कोरी एंडरसन (28) की उपयोगी पारियों से न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन इस बार उसके गेंदबाज ग्रुप मैचों वाला कारनामा नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
 
न्यूजीलैंड ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 51 रन, 10 ओवर में 89 रन और 20 ओवरों में 153 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम इससे ज्यादा स्कोर भी बना सकती थी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में शानदार वापसी करते हुए मात्र 32 रन दिए और चार विकेट झटके।
 
मुनरो ने 32 गेंदों पर 46 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि कप्तान विलियम्सन ने 28 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। एंडरसन ने 23 गेंदों पर 28 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर मार्टिन गुप्तिल ने 12 गेंदों पर 15 रन में तीन चौके उड़ाए।
 
इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। स्टोक्स ने एंडरसन, ल्यूक रोंची (3) और मिशेल सेंटनर (7) के विकेट झटके। डेविड विली, क्रिस जार्डन, लियाम प्लंकेट और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला।
 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। विली के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर गुप्तिल ने चौका जड़ा। इस ओवर में 11 रन पड़े। न्यूजीलैंड को पहला झटका 17 के स्कोर पर लगा जब गुप्तिल ने विली की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा दिया लेकिन विलियम्सन और मुनरो ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। दोनों ने टीम के 50 रन 5.4 ओवर में पूरे कर दिए। मुनरो ने छठे ओवर में प्लंकेट की गेंदों पर लगातार तीन चौके मारे जबकि विलियम्सन ने स्टोक्‍स पर मिड ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा।
 
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद रन गति को और तेज करने की कोशिश में उसने लगातार विकेट गंवाए। मुनरो 107 के स्कोर पर आउट हुए। प्लंकेट की गेंद पर मुनरो का कैच मोईन अली ने लपका। इससे पहले अली ने विलियम्सन को 91 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच किया था।
 
एंडरसन एक छोर पर जमे रहे लेकिन रोस टेलर छह और रोंची तीन रन बनाकर आउट हो गए। एंडरसन का विकेट 139 के स्कोर पर गिरा। सेंटनर सात रन बनाकर 150 के स्कोर पर आउट हुए, जबकि मिशेल मैकक्लेनेगन अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए। स्टोक्स के तीन विकेट के अलावा विली ने 17 रन पर एक विकेट, जार्डन ने 24 रन पर एक विकेट, प्लंकेट ने 38 रन पर एक विकेट और अली ने 10 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)