शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Syed Mushtaq Ali Cricket Trophy, Gujarat, Saurashtra
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2018 (17:08 IST)

गुजरात ने सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराया

गुजरात ने सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराया - Syed Mushtaq Ali Cricket Trophy, Gujarat, Saurashtra
राजकोट। प्रियांक पांचाल (76) के बेहतरीन अर्धशतक से गुजरात ने सौराष्ट्र के खिलाफ पश्चिमी क्षेत्र के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मुकाबले में एकतरफा अंदाज़ में आठ विकेट से जीत अपने नाम कर ली।
 
 
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 133 रन बनाए, जिसे गुजरात ने दो विकेट पर 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर हासिल कर लिया। पांचाल ने 54 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए। इसके अलावा भार्गव मेराई ने 32 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत नाबाद 35 रन बनाए।
 
इससे पहले सौराष्ट्र ने विश्वराज जड़ेजा के 48 रन की खेली गई उपयोगी पारी की बदौलत 19.2 ओवर में 133 रन बनाए। जड़ेजा ने 32 गेंदों पर 48 रन में तीन चौकों और एक छक्के लगाए। प्रेरक मांकड़ ने 21 गेंदों पर 20 रन में दो चौके लगाए। 
        
गुजरात के लिए जयवीर परमार ने 17 रन पर चार विकेट लिए। ईश्वर चौधरी और पीयूष चावला को दो-दो विकेट मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बलि का बकरा बने धवन : सुनील गावस्कर