गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer & Sarfaraz Khan Disappoint In Mumbai's Buchi Babu Match Against TNCA XI
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (12:43 IST)

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने TNCA XI के खिलाफ मुंबई के बुची बाबू मैच में निराश किया

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने TNCA XI के खिलाफ मुंबई के बुची बाबू मैच में निराश किया - Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer & Sarfaraz Khan Disappoint In Mumbai's Buchi Babu Match Against TNCA XI
मुंबई टीम में शामिल भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने टीएनसीए एकादश (TNCA XI) के खिलाफ गुरुवार को बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट (Buchi Babu Invitational Tournament) के अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में निराश किया जिससे टीम को जीत के लिए 510 रन का विशाल लक्ष्य मिला।
 
बुधवार को दूसरे दिन मुंबई की टीम टीएनसीए एकादश के पहली पारी के 379 रन के जवाब में महज 156 रन पर सिमट गई।
 
सूर्यकुमार यादव (30) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। सरफराज खान (06) और श्रेयस अय्यर (02) की भी क्रीज पर देर तक टिकने की योजना सफल नहीं रही।
 
टीएनसीए के स्पिनर आर साई किशोर (Sai Kishore) ने 36 रन देकर पांच विकेट झटके।
 
टीएनसीए एकादश के लिए दूसरी पारी में तीसरे दिन लोकेश्वर एस 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और उन्हें अथिश एस आर (57 रन) और मोकित हरिहरन आर एस (52 रन) से अच्छा सहयोग मिला।
 
टीएनसीए एकादश ने दूसरी पारी में 286 रन बनाये।
गुरुवार को टीएनसीए एकादश के सलामी बल्लेबाज अथिश और लोकेश्वर (Lokeshwar S) ने 142 रन की साझेदारी निभाई। पर स्पिनर मुशीर खान (Musheer Khan) ने अथिश को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।
 
टीएनसीए एकादश ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा और टीम 286 रन पर सिमट गई।
 
पहली पारी में 223 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीएनसीए एकादश ने मुंबई को जीत के लिए 510 रन का लक्ष्य दिया।
 
मुंबई के लिए स्पिनर तनुष कोटियान (Tanush Kotian) ने 91 रन देकर 5 विकेट जबकि अनुभवी शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने 73 रन देकर चार विेकट झटके।
 
दूसरी पारी में मेहमान टीम ने दो ओवर में छह रन बनाकर कोई विकेट नहीं गंवाया था। (भाषा)

ये भी पढ़ें
कप्तान मसूद की शान में गुस्ताखी की सजा मिली शाहीन अफरीदी को