शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Supreme Court, BCCI, IPL auction, notice
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (18:32 IST)

सुप्रीम कोर्ट का आईपीएल नीलामी मामले में बोर्ड को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट का आईपीएल नीलामी मामले में बोर्ड को नोटिस - Supreme Court, BCCI, IPL auction, notice
नई दिल्ली। सर्वोच्‍च अदालत ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में मीडिया अधिकारों की ई-नीलामी मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर नोटिस जारी किया।
         
स्वामी ने अदालत में याचिका दी थी कि इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के 11वें संस्करण के लिए करोड़ों रुपयों के मीडिया अधिकार मामले में नीलामी के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई  है वह पारदर्शी होनी चाहिए। सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी मीडिया अधिकारों के लिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया की पैरवी कर रहे हैं। 
        
हालांकि बीसीसीआई ने दलील दी है कि मीडिया अधिकारों के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकती है। बोर्ड ने साथ ही अपने पक्ष में कहा कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने नीलामी प्रक्रिया को अपनी हरी झंडी दे दी है और अगले सत्र के लिए इस प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है।
         
लेकिन शीर्ष अदालत ने कहा कि वह बीसीसीआई की मौजूदा प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगा रही है और केवल इस मामले में बोर्ड को नोटिस ही जारी किया गया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एनबीए अकादमी में छा गया केविन डूरंट का जादू