शुक्रवार, 28 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sujan Mukerjee giving Kolkata Knight Riders home disadvantage this season
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 27 मार्च 2025 (18:12 IST)

गत विजेता कोलकाता को हराने में जुटा ईडन गार्डन्स का पिच क्यूरेटर

Varun Chakraborty
अमूमन घरेलू मैदान पर आईपीएल में फ्रैंचाइजी को लाभ होता है क्योंकि ना केवल दर्शक उनके पक्ष में होते है बल्कि मैदान और पिच घरेलू टीम के मुफीद होती है लेकिन इस बार गत विजेता कोलकाता को अपने ही घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में जीत के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सूजन मुखर्जी को कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पिन के मुफीद पिच बनाने को कहा था लेकिन ऐसा करने से उन्होंने मना कर दिया। इस कारण पहले मैच में कोलकाता को बैंगलोर के हाथों करारी हार मिली। हालांकि दूसरे मैच में कोलकाता को जीत मिली पर यह मैच गुवाहाटी में खेला गया था।

अपने घरेलू मैदान का फायदा कोलकाता को नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण कोलकाता के फैंस खासे मायूस है। यही कारण रहा कि आज उन्होंने क्रिकेट असोसिएशन ऑफ कोलकाता को यह संदे श दिया कि वह इस पिच क्यूरेटर को जल्द हटाएं। ShameonCAB लिखकर कोलकाता के फैंस ने ट्विटर पर भड़ास निकाली।

ये भी पढ़ें
लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)