मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stuart Law, Pakistan cricket team, PCB, Pakistan cricket team coach
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 5 मई 2016 (17:58 IST)

स्टुअर्ट लॉ ने पाक टीम का कोच बनने का प्रस्ताव ठुकराया

स्टुअर्ट लॉ ने पाक टीम का कोच बनने का प्रस्ताव ठुकराया - Stuart Law, Pakistan cricket team, PCB, Pakistan cricket team coach
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए राष्ट्रीय टीम के नए कोच का चयन मुश्किल होता जा रहा है और उसकी पहली पसंद ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ ने पेशकश ठुकरा दी है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह लॉ को मनाने की कोशिश करेगा या इंग्लैंड के एंडी मोल्स और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज डीन जोंस में से एक को चुनेंगे। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि स्टुअर्ट लॉ को मुख्य कोच बनाने में दिक्कत है, हालांकि वे इस पद के लिए हमारी पहली पसंद हैं। 
 
उन्होंने कोच के पद के लिए आवेदन किया था लेकिन अब कहा है कि वे सलाहकार बनने के इच्छुक हैं और तुरंत टीम से नहीं जुड़ सकते। लॉ जुलाई से सितंबर तक श्रीलंका के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं।
 
उन्होंने कहा है कि वे नवंबर-दिसंबर में अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंगे, जब पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। शहरयार ने कहा कि हम अब मोल्स और जोंस से बात कर रहे हैं हालांकि गर्वनर बोर्ड को कुछ उम्मीदवारों पर ऐतराज है। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला 2 या 3 दिन में ले लिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के हेड कोच और गेंदबाजी कोच होंगे द्रविड़-जहीर!