रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith out of Bangladesh Premier League
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (09:30 IST)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बाहर किए गए स्टीवन स्मिथ

Bangladesh Premier League
ढाका। गेंद से छेड़खानी मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ फ्रेंचाइजी टीमों की आपत्ति के बाद उसने स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया है। स्मिथ को 5 जनवरी से शुरू हो रहे बीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से खेलना था। उन्हें असेला गुणारत्ने के विकल्प के तौर पर कोमिला ने अनुबंधित किया था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि टूर्नामेंट के नियम के तहत यदि कोई फ्रेंचाइजी वैकल्पिक खिलाड़ी को चुनती है तो उसका नाम शुरुआती ड्राफ्ट में होना चाहिए लेकिन स्मिथ का नाम नहीं था। अधिकतर टीमें वैकल्पिक खिलाड़ी के लिए ड्राफ्ट से बाहर के खिलाड़ी को शामिल करने के पक्ष में नहीं थीं, इसलिए स्मिथ को टूर्नामेंट से बाहर किया गया है।
ये भी पढ़ें
विश्व कप हॉकी में पाक का लचर प्रदर्शन, कप्तान रिजवान ने की प्रबंधन की आलोचना