मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith surgery goes very well, on track for World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (18:20 IST)

स्मिथ की सर्जरी अच्छी रही, विश्व कप के लिए ट्रैक पर

Steven Smith
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीवन स्मिथ की कोहनी की सर्जरी अच्छी रही और उनके प्रबंधन ने कहा कि वे इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
 
 
स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ के लिए लगा प्रतिबंध मार्च के अंत में समाप्त हो रहा है। उन्हें लिगामेंट में समस्या के कारण पिछले महीने बांग्लादेश प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था। उन्होंने इसके लिए सर्जरी कराई।
 
स्मिथ के मैनेजर वारेन क्रेग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से कहा कि सर्जरी ठीक-ठाक रही और उन्हें खेलने के लिए तैयार होने में अभी साढ़े 3 हफ्ते के करीब समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलें और इसके बाद विश्व कप और फिर एशेज। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में खेलेंगी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी