शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sri lankas historic win in south africa has cricket world raving
Written By
Last Updated :पोर्ट एलिजाबेथ। , शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (18:46 IST)

श्रीलंका ने अफ्रीकी जमीन पर रचा इतिहास, तीसरे ही दिन 8‍ विकेट से जीता टेस्ट

श्रीलंका ने अफ्रीकी जमीन पर रचा इतिहास, तीसरे ही दिन 8‍ विकेट से जीता टेस्ट - sri lankas historic win in south africa has cricket world raving
पोर्ट एलिजाबेथ। ओशादा फर्नांडो (नाबाद 75) और कुशल मेंडिस (नाबाद 84) के शानदार अर्द्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 163 रन की अविजित साझेदारी के बदौलत श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट तीसरे ही दिन शनिवार को 8 विकेट से जीतकर दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर नया इतिहास रच दिया।
 
श्रीलंका ने इस तरह 2 टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीत ली और वह दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई। इससे पहले तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत पाए थे।
 
श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला और उसने 45.4 ओवर में 2 विकेट पर 197 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की और हाल के अपने खराब प्रदर्शन को मीलों पीछे छोड़ दिया। कुशल मेंडिस को 'मैन ऑफ द मैच' और कुशल परेरा को 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिया गया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका की टीम 154 रनों पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में मात्र 128 रनों पर घुटने टेक दिए थे। सुरंगा लकमल ने 39 रनों पर 4 विकेट और धनंजय डिसिल्वा ने 36 रनों पर 3 विकेट लिए।
 
श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन सुबह 2 विकेट पर 60 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और बिना किसी और नुकसान के मैच को समाप्त कर दिया। फर्नांडो ने 106 गेंदों पर नाबाद 75 रनों में 10 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि मेंडिस ने 110 गेंदों पर नाबाद 84 रन में 13 चौके लगाए। (वार्ता)