शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lankan Chandika Hathurusingha will leave for Bangladesh after tour
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जुलाई 2019 (16:14 IST)

श्रीलंका के मुख्य कोच हथुरूसिंघे बांग्लादेश दौरे के बाद छोड़ेंगे पद

Chandika Hathurusingha
कोलंबो। श्रीलंका के मुख्य कोच चंडिका हथुरूसिंघे से बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद पद छोड़ने के लिए कहा गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सूत्रों ने कहा कि एसएलसी सचिव मोहन डि सिल्वा ने हथुरूसिंघे को पत्र लिखकर उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है। 
 
श्रीलंका के विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद से ही हथुरूसिंघे पर पद छोड़ने का दबाव था। श्रीलंका ने विश्व कप में केवल तीन मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था। 
 
हथुरूसिंघे ने स्वदेश लौटने के बाद हालांकि अगले साल अपना अनुबंध समाप्त होने तक पद पर बने रहने की इच्छा जताई थी। सूत्रों ने कहा कि हथुरूसिंघे वापस बांग्लादेश के मुख्य कोच बन सकते हैं। बांग्लादेश ने स्टीव रोड्स को पद से हटा दिया है जिससे ऐसी संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज धवन वेस्टइंडीज को धूल चटाने के लिए नेट पर बहा रहे हैं पसीना