शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka vs. Bangladesh, ODI series
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2019 (22:04 IST)

वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, श्रीलंका का 3-0 से 'क्लीन स्वीप'

वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, श्रीलंका का 3-0 से 'क्लीन स्वीप' - Sri Lanka vs. Bangladesh, ODI series
कोलम्बो। एंजेलो मैथ्यूज की 87 रन की शानदार पारी और दासुन शनाका के 27 रन पर 3 विकेट की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरे और अंतिम वनडे में बुधवार को 122 रन से पराजित कर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।
 
इंग्लैंड में हाल ही में खेले गए आईसीसी विश्व कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीरीज में उसने काफी निराश किया। श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 294 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मैथ्यूज ने 90 गेंदों पर 87 रन की पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। 
 
कुशल मेंडिस ने 54, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 46 और कुशल परेरा ने 42 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शफीउल इस्लाम और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट लिए।
 
बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में 36 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। सौम्य सरकार ने 69 और नौंवें नंबर के बल्लेबाज तेजुल इस्लाम ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से शनाका ने 27 रन पर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
एमपी गजब है : मुख्यमंत्री की फर्जी नोटशीट पर हो गए मकानों के आवंटन, दर्ज हुई FIR