शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka lift Matthews out of ODIs against England, T-20 team
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (22:36 IST)

श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी-20 टीम से मैथ्यूज को बाहर किया

Sri Lanka
कोलंबो। श्रीलंका के बर्खास्त किए गए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई वनडे और टी-20 टीमों में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने टीम के एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए खुद को ‘बलि का बकरा’ बनाने के लिए बोर्ड पर आरोप लगाया था।
 
 
इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर को 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे 5 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और एकमात्र टी-20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। क्रिकेट अधिकारियों ने कहा कि फिटनेस मुद्दों के कारण मैथ्यूज को टीम से बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि मैथ्यूज को टेस्ट टीम में बरकरार रखा गया था। 
 
मैथ्यूज ने इस हफ्ते वनडे और टी-20 कप्तान से हटाए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट को लिखे पत्र में कहा था, ‘एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की टीम के प्रदर्शन के लिए पूरे प्रकरण में मुझे बलि का बकरा बनाया गया है।’ 
 
बोर्ड ने कहा कि उसने मैथ्यूज को कप्तानी से हटने के लिए कहा और दिनेश चांदीमल को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी। 
 
श्रीलंका टीम इस प्रकार है : दिनेश चांदीमल, उपुल थरंगा, सदीरा समरविक्रम, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, दुष्मंता चमीरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोन्सो, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, कसुन रजिथा और कुसाल परेरा।
 
ये भी पढ़ें
शोएब मलिक आउट, बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच बेहद रोमांचक स्थिति में