• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup cricket, India Afghanistan match tie
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (01:48 IST)

रोमांच की सारी हदें पार, भारत-अफगानिस्तान मैच 'टाई', धोनी का आउट होना 'टर्निंग पाइंट'

रोमांच की सारी हदें पार, भारत-अफगानिस्तान मैच 'टाई', धोनी का आउट होना 'टर्निंग पाइंट' - Asia Cup cricket, India Afghanistan match tie
दुबई। भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को यहां खेला गया एशिया कप के सुपर चार चरण का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा। अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रन पर आउट हो गई। वनडे का 200वां मैच खेलकर कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी का आउट होना इस मैच का 'टर्निंग पाइंट' रहा।

 
पहले ही फाइनल में जगह बना चुके भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (60) और अंबाती रायुडू (57) ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की जबकि दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 40, राशिद खान ने 41 जबकि आफताब आलम ने 53 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
 
पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके अफगानिस्तान ने मोहम्मद शहजाद (124) और मोहम्मद नबी (64) की पारियों की बदौलत विषम परिस्थितियों से उबरते हुए आठ विकेट पर 252 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नजीबुल्ला जादरान ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। 
 
शहजाद ने अपने पांचवें शतक के दौरान 116 गेंद में 11 चौके और सात छक्के जड़े जबकि नबी ने 56 का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके मारे। भारत की ओर से जडेजा ने 46 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। केदार जाधव, खलील अहमद और पदार्पण कर रहे दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला। फाइनल में 28 सितंबर को भारत का सामना बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच कल होने वाले मैच के विजेता से होगा। 
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 200वां वनडे खेल रहे भारत को लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायुडू और राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। धोनी 200 वनडे में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे कप्तान हैं।
राहुल ने आफताब आलम की पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा जबकि रायुडू ने भी इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का मारा। 
 
रायुडू हालांकि 10 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मुजीब उर रहमान ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया। अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया लेकिन रीप्ले में दिखा कि अगर टीम रैफरल का सहारा लेती तो रायुडू आउट करार दिए जाते।
 
रायुडू ने आफताब जबकि राहुल ने गुलबदिन नैब के ओवरों में दो-दो चौके मारे। रायुडू ने गुलबदिन के इसी ओवर में छक्के के साथ नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पर पहुंचाया। राहुल ने इसके बाद मुजीब जबकि रायुडू ने गुलबदिन पर छक्के जड़े। भारत के रनों का शतक 16वें ओवर में पूरा हुआ।
 
रायुडू ने नबी की गेंद पर एक रन के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रायुडू हालांकि अर्धशतक के बाद नबी की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में लांग आन पर जादरान को कैच दे बैठे। उन्होंने 49 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने ही चौके मारे। उन्होंने नबी की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
लेग स्पिनर राशिद खान ने राहुल को पगबाधा करके भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल ने 66 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। कप्तान धोनी भी सिर्फ 8 रन बनाने के बाद जावेद अहमादी की गेंद पर पगबाधा हुए। वह हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेट पर नहीं टकरा रही थी। 
आफताब ने इसके बाद मनीष पांडे (08) को विकेटकीपर शहजाद के हाथों कैच कराया। कार्तिक ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और केदार जाधव के साथ मिलकर 37वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया।
 
जाधव (19) हालांकि इसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए जब कार्तिक के शाट पर गेंदबाज मुजीब के हाथ से गेंद छूने के बाद विकेटों से टकरा गई और जाधव क्रीज के बाहर थे। नबी ने अगले ओवर में कार्तिक को भी पगबाधा किया लेकिन इस बार भी रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों पर नहीं टकरा रही थी।
 
भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी। रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने 21 रन की साझेदारी की लेकिन आफताब ने चाहर को बोल्ड कर दिया। भारत को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी। राशिद के 48वें ओवर में पांच रन बने लेकिन आफताब के अगले ओवर में कुलदीप यादव (9) और सिद्धार्थ कौल (0) रन आउट हो गए जबकि इस ओवर में सिर्फ छह रन बने।
 
अंतिम ओवर का रोमांच : राशिद के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। जडेजा ने राशिद की दूसरी गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत के करीब पहुंचाया। जडेजा अगली गेंद पर एक रन लिया। खलील अहमद ने भी अगली गेंद पर एक रन लिया, जिससे भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंद पर एक रन बनाना था। जडेजा ने हालांकि पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर जादरान को कैच थमा दिया और मैच 'टाई' हो गया।
ये भी पढ़ें
अगले साल एशियाई चैंपियनशिप से वापसी करेगी मीराबाई चानू