ट्रेंट वुडहिल ने खोला विराट कोहली की सफलता का राज...
जोहानसबर्ग। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच ट्रेंट वुडहिल ने हाल ही में सम्पन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में चार शतकों सहित रनों का अंबार लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की सफलता का राज खेल के प्रति उनके जुनून और फिटनेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को बताया है।
पिछले कुछ समय से मैदान पर लगातार मंत्रमुग्ध कर देने वाली बल्लेबाजी के साथ टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके 27 वर्षीय विराट ने आईपीएल में भी रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। उन्होंने लीग में चार शतकों सहित 81 के औसत के साथ सर्वाधिक 973 रन बनाए।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ चुके कोच वुडहिल के अनुसार, विराट ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है और इसी के बलबूते वे मैदान पर लगातार बड़ी पारियां खेलने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, भारतीय टेस्ट कप्तान का खेल के प्रति नजरिया लाजवाब है।
वुडहिल ने कहा, विराट अपार नैसर्गिक प्रतिभा के धनी हैं, जिसके चलते उन्हें अपने शॉट्स खेलने में अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ती। वे शारीरिक रूप से फिट होने के अलावा मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं और दबाव के क्षणों में भी उम्दा बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
उल्लेखनीय है कि फटाफट क्रिकेट की इस लीग के पिछले सत्र में विराट की अगुवाई वाली बेंगलुरु ने खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी। (वार्ता)