• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sports News, David Warner, Australia South Africa match
Written By
Last Modified: सेंट किट्स , रविवार, 12 जून 2016 (23:12 IST)

डेविड वॉर्नर को इंडीज के खिलाफ फिट होने की उम्मीद

डेविड वॉर्नर को इंडीज के खिलाफ फिट होने की उम्मीद - Sports News, David Warner, Australia South Africa match
सेंट किट्स। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को होने वाले त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले के लिए अपनी उंगली की चोट के ठीक होने और टीम में वापसी करने की उम्मीद जताई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 109 रनों की पारी खेलकर 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए वॉर्नर क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे। 
उन्होंने कहा कि मेरी उंगली में थोड़ा दर्द है। अगले 24 घंटों तक हम इस चोट का निरीक्षण करेंगे। मैं हमेशा ही आशावादी रहता हूं। उंगली की चोट मुझे खेलने से नहीं रोक सकती है, लेकिन इसके टूटने पर ऐसा हो सकता है। 
 
वॉर्नर ने कहा कि चोट लगने पर जब मैंने उंगली की तरफ देखा तो घबरा गया। उंगली पर अजीब-सा निशान था और नाखून भी बैंगनी रंग का हो गया था। मेरे हाथ का अंगूठा पहले भी टूट चुका है और मुझे पता है कि इसका अनुभव कैसा होता है। हालांकि मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले मुकाबले को लेकर सकारात्मक हूं। 
 
वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका की पारी के 39वें ओवर में मिशेल मार्श की गेंद पर जेपी डुमिनी का कैच पकड़ने के चक्कर में अपनी उंगली चोटिल कर बैठे।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 6ठा शतक जड़ने वाले वॉर्नर ने कहा कि छोटे मैदानों पर खेलना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। आपके दिमाग में यह रहता है कि हर गेंद पर छक्का मारा जा सकता है, लेकिन जैसे ही गेंद थोड़ी पुरानी होती है तो बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करने से बाउंड्री हासिल की जा सकती है। स्ट्राइक को बदलते रहना और 1-2 रन चुराते रहना ही इस खेल में सबसे महत्वपूर्ण है। 
 
29 वर्षीय वॉर्नर के लिए यह वर्ष बेहद शानदार रहा है। वे इस वर्ष में अभी तक वनडे में 63.87 की औसत से 511 रन बनाकर विश्व के शीर्ष स्कोरर चल रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
वकार यूनिस को पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफेे का पछतावा