शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sports man spirit of MD Siraj won hearts
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (12:11 IST)

खेल के ऊपर रखी खेल भावना, सिराज ने यूं जीता दिल (वीडियो)

खेल के ऊपर रखी खेल भावना, सिराज ने यूं जीता दिल (वीडियो) - Sports man spirit of MD Siraj won hearts
क्रिकेट दिन ब दिन प्रतिसपर्धात्मक होता जा रहा है। खासकर गेंदबाजों की बात करें तो बल्लेबाज को तीखे बाउंसर मारकर उन्हें चोटिल करने का प्रयास करते हैं। कभी कभी तो खुद कप्तान यह कहता है कि इस जगह पर बल्लेबाज को गेंद करो क्योंकि उसके दाँए या बाएं हाथ पर चोट लगी है।
 
लेकिन आज के दौर में भी खेल भावना जिंदा है इसकी मिसाल मिली भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन रात्रि के मैच में । 
 
हाल ही में अपना टी-20 पदार्पण कर चुके ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे। क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अंतिम विकेट के लिए रन जोड़ने की कवायद में थे।
 
तभी पारी के 45 ओवर में कैमरून ग्रीन की एक गेंद को बुमराह ने सीधा खेल दिया। गेंद ग्रीन के सर पर टकराई और वह गिर गए। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मोहम्मद सिराज चाहते तो रन ले सकते थे , लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रन की परवाह किए बिना वह ग्रीन के पास गए उनको देखने। इस वाक्ये से उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई और मोडर्न डे क्रिकेट में खेल भावना का ऐसा बेहतरीन उदाहरण फैंस के दिल को छू गया।  
कैमरून ग्रीन तुरंत स्टेडियम से बाहर लाए गए। फीजियो ने कहा कि उनके सिर पर हल्की चोट लगी है। जिसके कारण वह अभ्यास मैच के बाकी दिन मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
पहले टेस्ट के लिए हैरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में, पुकोवस्की बाहर