गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South African All rounder Chris Morris retires from International Cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (14:31 IST)

वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने लिया संन्यास

वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने लिया संन्यास - South African All rounder Chris Morris retires from International Cricket
जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ी आलराउंडर क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। अपने 12 साल के करियर के दौरान 34 साल के मॉरिस ने 69 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और कुल 94 विकेट लिए। वह अब दक्षिण अफ़्रीका की घरेलू टीम टाइटंस में कोचिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से संन्यास की घोषणा करते हुए मॉरिस ने लिखा, "उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इस यात्रा में अपना छोटा या बड़ा योगदान दिया है। यह एक मज़ेदार यात्रा थी। मैं अब कोचिंग की भूमिका के लिए उत्साहित हूं।"


आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने

2019 विश्व कप के बाद से मॉरिस ने दक्षिण अफ़्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अपने कौशलपूर्ण गेंदबाज़ी और आक्रामक बल्लेबाज़ी के कारण वह फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट के पसंदीदा रहे हैं। आईपीएल नीलामी में कुछ मौक़ों पर उन्हें रिकॉर्ड तोड़ रकम के साथ ख़रीदा गया। पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ गए, फिर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ख़रीदा। 2021 की अंतिम नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम में ख़रीदा, जो कि आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड है।

ऐसा रहा है करियर

मॉरिस ने 22 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। नवंबर, 2012 में उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय, जून, 2013 में वनडे और जनवरी, 2016 में उन्हें टेस्ट पदार्पण करने का मौक़ा मिला था। उन्होंने चार टेस्ट में 38.25 के औसत से 12 विकेट लिए। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में उन्होंने 69 रन भी बनाए थे, जो कि उनका सर्वाधिक स्कोर था।

उन्होंने 42 वनडे में 36.58 के औसत से 48 विकेट लिए जबकि 20.30 के औसत और 100.43 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए, जिसमें 62 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था। वहीं 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उनके नाम 20.50 के औसत से 34 विकेट और एक अर्धशतक के साथ 133 रन दर्ज है।

उन्हें दुनिया भर में घूम-घूम कर फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने के लिए भी जाना जाता है। आईपीएल के अलावा उन्होंने साउथ अफ़्रीका में टाइटंस, लायंस और नॉर्थ वेस्ट, इंग्लैंड में सरे और हैंपशायर, वेस्टइंडीज़ में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिएट्स और ऑस्ट्रेलिया में सिडनी थंडर के लिए फ़्रेंचाइज़ी टी20 क्रिकेट खेला है। कुल 234 टी20 मैच में उन्होंने 22.21 के औसत और 7.78 की इकॉनमी रेट से 290 विकेट लिए, जबकि 150.04 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1868 रन भी बनाए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Pro Kabaddi League: दमदार बेंगलुरू के सामने मुंबई हुई बेहाल