• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa wins the series without scoring a single ton
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (19:03 IST)

1 शतक नहीं लगाया द.अफ्रीकी बल्लेबाजों ने फिर भी जीते! यह रही तीसरे टेस्ट और सीरीज की 10 बड़ी बातें

1 शतक नहीं लगाया द.अफ्रीकी बल्लेबाजों ने फिर भी जीते! यह रही तीसरे टेस्ट और सीरीज की 10 बड़ी बातें - South Africa wins the series without scoring a single ton
भारत साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भी 2-1 से टेस्ट सीरीज हार गया था। लेकिन इस बार पहली बार दक्षिण अफ्रीका में भारत एक फेवरेट बनकर उतरा लेकिन अंत में नतीजा उसके पक्ष में नहीं आया।

साल 2018 की टेस्ट सीरीज के लगभग सभी बड़े नाम इस सीरीज में नहीं थे। फैफ डु प्लेसिस, एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके थे। डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल की घातक गेंदबाजी का भारत को सामना नहीं करना था।

इसके अलावा सीरीज शुरु होने से पहले ही एनरिच नोर्त्जे चोटिल होकर बाहर हो गए थे। वहीं भारत ने जैसे ही सीरीज की शुरुआत में सेंचुरियन टेस्ट में शानदार 113 रनों से जीत दर्ज की तो विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने संन्यास ले लिया।

बड़े नामों की गैर मौजूदगी में भी मेजबानों ने 0-1 से पिछड़ते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कुछ यह बड़ी बातें टेस्ट सीरीज और तीसरे टेस्ट में देखी गई।


1) तीसरे टेस्ट में भारत के सभी 20 विकेट कैच आउट हुए।

2) ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने।

3) राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की यह किसी भी सीरीज में पहली हार है।

4) भारत ने पहली बार सेंचुरियन में टेस्ट मैच (113 रनों से) जीता।

5) दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज में शतक नहीं बना सका।

6) भारत ने इस सीरीज का सर्वाधिक स्कोर (327) पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाया।

7) दक्षिण अफ्रीका पहली बार भारत से जॉहन्सबर्ग के मैदान पर (7 विकेट से) जीता।

8) दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों टेस्ट 7 विकेटों से जीते।

9) भारत को साल 2022 के दोनों टेस्ट मैचों में हार मिली।

10) कीगन पीटरसन अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 1 टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ें
कोरोना को हराने के बाद एशेज का दूसरा शतक जड़ कर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से निकाला इस बल्लेबाज ने