भावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन से बचाया
लंदन। तेम्बा भावुमा के अर्द्धशतक से दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन लंच ब्रेक तक फालोऑन बचाने में सफल रही। बारिश के कारण तीसरे दिन जल्दी लंच करा दिया गया, तब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 20 रन बना लिए थे, जिससे उनकी बढ़त 198 रन की हो गई।
पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक छ: रन और कीटन जेनिंग्स 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। इससे पहले भावुमा के 52 रन के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के पहली पारी में 353 रन के जवाब में 175 रन पर सिमट गयी। इससे दक्षिण अफ्रीका 178 रन से पिछड़ रहा था।
टोबी रोलां जोन्स ने कल अपने सनसनीखेज पदार्पण में शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा था, उन्होंने भावुमा को विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 16.4 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट झटके। इससे वे टेस्ट मैचों में पदार्पण गेंदबाजी पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के छठे क्रिकेटर बन गए। दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर रन से आगे खेलना शुरू किया, तब वे फॉलोऑन से बचने में महज 28 रन से दूर थी। भावुमा तब 34 और मोर्ने मोर्कल दो रन बनाकर खेल रहे थे। (भाषा)