• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa-Bangladesh Test
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (22:59 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को फॉलोआन दिया

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को फॉलोआन दिया - South Africa-Bangladesh Test
ब्लोमफोनटेन। तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने अपने करियर के छठी बार पारी में पांच विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश को फॉलोआन देकर अपना पलड़ा भारी रखा।
 
दक्षिण अफ्रीका ने आज तीन विकेट पर 428 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी चार विकेट पर 573 रन बनाकर घोषित की। आज 89 रन से आगे खेलने उतरे हाशिम अमला ने 132 रन बनाए जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस 62 रन से आगे खेलते हुए 135 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 247 रन की साझेदारी की।
 
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में रबादा (33 रन पर पांच विकेट) और दुआने ओलिवियर (40 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने पहली पारी में 147 रन पर ढेर हो गई।
 
बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर लिटन दास ने 77 गेंद में 13 चौकों की मदद से सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।
 
बांग्लादेश ने इसके बाद फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में बिना विकेट खोए सात रन बनाए। इमरूल काएस छह जबकि सौम्य सरकार एक रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश की टीम अब भी 419 रन से पिछड़ रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया